Plastic Ban in Mumbai again affect small traders

मुंबई :  नोटबंदी के बाद छोटे व्यापारियों पर फिर बड़ी मार पड़ने वाली है। मॉनसून के मौसम में प्लास्टिक बंदी होने से उन्हें दिक्कत होगी। नियमों के मुताबिक, विनिर्माण स्तर पर पैकेजिंग करने वालों को प्लास्टिक के इस्तेमाल की छूट है, लेकिन छोटे स्तर पर बिना ब्रैंड के प्लास्टिक का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। व्यापारी इसे तानाशाही रवैया बता रहे हैं।

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि जो व्यापारी प्लास्टिक का उपयोग करना चाहते हैं, वे बकायदा अनुमति लेकर ब्रैंड के नाम से पैकेजिंग कर सकते हैं। इस फरमान से छोटे व्यापारियों में भारी असंतोष है। मुंबई के तमाम व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को दादर में होगी। इसमें प्लास्टिक बंदी के मुद्दे पर रणनीति तय की जाएगी।

https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/other-news/plastic-bans-in-mumbai-again-affect-small-traders/articleshow/64656511.cms

All our articles are periodically updated.